15 जून तक सेकुलर पार्टी बना लेंगे शिवपाल, रामगोपाल को कहा “शकुनि”
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में एक बार फिर उठापटक शुरू हो गयी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस्तीफा मांग रहे सपा नेता शिवपाल यादव ने आज सपा सांसद रामगोपाल यादव के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे उन्होंने पार्टी का संविधान पढ़ने की बात कही थी।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमने पार्टी का संविधान पढ़ा हो या न पढ़ा हो लेकिन पार्टी के जो शकुनि और कथित संविधान रचियता हैं। उन्होंने कहा कि हमने गीता पढ़ी है शकुनि भी गीता पढ़ें।
इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव में टिकट बांटे जिससे हमारी सीटें 47 पर ही रह गयी और पूर्व सीएम से मेरा कहना है कि वो नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद दें, पार्टी नेताजी ने बनायीं है, हमने संविधान पढ़ा हो या न पढ़ा हो लेकिन शकुनि ने जरूर पढ़ा है हमने गीता पढ़ी है, अब शकुनि भी गीता पढ़ें।
उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि हमने पूर्व सीएम को तीन माह का समय दिया। पूर्व सीएम से मेरा कहना है कि वे इस्तीफा दे दें, अपना किया हुआ वादा निभाएं और सपा का अध्यक्ष पद नेताजी को सौंप दें। शिवपाल ने कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देकर सपा का अध्यक्ष पद नेताजी को नहीं सौंपा तो 15 जून तक सेकुलर पार्टी बना ली जाएगी।