14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए चिदंबरम

14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए चिदंबरम

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया कोर्ट ने आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जेल भेजने के आदेश दिए। चिदंबरम 14 दिन सीबीआई की हिरासत में थे, सीबीआई की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद गुरूवार को पी चिदंबरम को सीबीआई की अदालत में पेश किया गया। जहाँ अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पी चिदंबरम को 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी में दिल्ली के तिहाड़ जेल की अलग सेल में रखा जाएगा। अदालत के आदेश के मुताबिक चिदंबरम को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इससे पहले आज सीबीआई कोर्ट ने चिदंबरम के वकील की उस मांग को ख़ारिज कर दिया जिसमे कहा गया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को जेल न भेजा जाये। इस पर सरकारी वकील ने विरोध जताते हुए कहा कि चिंदबरम एक ताकतवर नेता हैं और वे ज़मानत पर रिहा होने के बाद गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। आधा

इस पर चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने तर्क दिया कि चिदंबरम पर अभी तक जांच को प्रभावित करने या किसी तरह की बाधा उतपन्न करने के कोई आरोप नहीं हैं। इसलिए चिदंबरम को ज़मानत दी जानी चाहिए। सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में जाने के लिए तैयार हैं।

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल की तमाम दलीलों के बावजूद सीबीआई की अदालत ने चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजने के आदेश जारी किये।

हालाँकि कोर्ट ने चिंदबरम की तरफ से जेल की अलग सैल, जेल में बेड और अलग बाथरूम की सुविधा दिए जाने की मांग को मान लिया। इतना ही नहीं कोर्ट चिदंबरम की जेड सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital