14 जून को राजस्थान के सभी 33 जिलों में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

14 जून को राजस्थान के सभी 33 जिलों में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

भोपाल। मंदसौर हिंसा के बाद प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महज 24 घंटे बाद ही अपना उपवास ख़त्म करने की घोषणा कर दी।

शिवराज सिंह के उपवास ख़त्म करने के बाद कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि सिंधिया के किसान सत्याग्रह से डरकर शिवराज ने उपवास खत्म किया है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल ऐलान किया था कि राज्य के किसानों की समस्याओं के लिए वे 72 घंटे तक सत्याग्रह करेंगे। इस सत्याग्रह में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। इसे राजनीतिक पंडित उपवास का तोड़ भी मान रहे हैं।

राज्य में किसानो की हड़ताल के मुद्दे पर कांग्रेस शुरू से ही शिवराज सरकार को घेरती आ रही है। अब कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 72 घंटे का सत्याग्रह शुरू किया जायेगा। इस सत्याग्रह में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अलावा कई केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

वहीँ किसानो के दबाव में आयी महाराष्ट्र सरकार ने किसानो की कर्ज माफ़ी का एलान कर दिया है और महाराष्ट्र में किसानो ने आंदोलन वापस ले लिया है। राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने 14 जून को किसानो की मांगो के समर्थन में राजस्थान के सभी 33 जिलों में प्रदर्शन का एलान किया है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital