पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,654 मामले, 137 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,654 मामले, 137 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 हो गई है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं।

देश में टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 28,34,798 हो गयी है, पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या 1,15,364 है: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 135 मामले सामने आए हैं, 6 मौतें हुई हैं और 28 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में 22 मई तक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,322 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 1,249 मामले और 199 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2,940 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 44,582 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

वहीँ मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,478 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 57 है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 363 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13,273 हो गई है, इसमें 5,880 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 802 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital