उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में ज़हरीली शराब पीने से 11 की मौत
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ ज़हरीली शराब पीने से बीमार हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मृतकों में दो ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं।
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाही के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।
पुलिस ने शराब कारोबारी और ठेके सेल्समैन को हिरासत में लिया है। शराब की पांच दुकानें सील की गई हें। पुलिस की टीमों को तीन चार ऐसे पाउच मिले हैं जो कि शराब के थे। इनकी सरकारी रिकॉर्ड से मैचिंग नहीं हो सकी है।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि दो थाना इलाकों में शराब से 11 लोगों की मौत हुई है। लोधा थाना इलाके में आठ और जवां थाना इलाके में तीन लोगों की मौत हुई है। डीएम ने कहा कि जिन मृतकों के पोस्टमार्टम हो रहा है उनकी मौत ही शराब कांड में गिनी जाएगी। एडीएम प्रशासन मजिस्ट्रेट जांच करेंगे।