100 प्रतिशत वीवीपेट मशीनों से होगा 2019 का आम चुनाव
नई दिल्ली। 2019 के आम चुनावो में हर बूथ पर वीवीपैट मशीन लगी होगी। चुनाव आयोग ने संभावना जताई है कि 2019 के चुनाव के समय तक 100 प्रतिशत बूथों पर वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने कहा है कि हालांकि सभी ईवीएम मशीनों का वितरण 30 सितंबर 2018 तक हो जाएगा, लेकिन वीवीपैट मशीनों की डिलिवरी में महज डेढ़ महीने की देरी आ सकती है।
देरी के पीछे चुनाव आयोग ने कारण बताया है कि आयोग द्वारा गठित तकनीकी विशेषज्ञ समिति शुरूआती खेप में आई मशीनों की जांच कर उसमें होने वाले तकनीकी सुधारों को शामिल करती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा 16.15 लाख वीवीपैट मशीनों के ऑर्डर दिए जाने के 14 महीने बाद भी 19 जून 2018 तक संबंधित कंपनी BEL और ECIL की तरफ से सिर्फ 22 प्रतिशत यानी 3.48 लाख मशीनों की आपूर्ति हो पाई है।
आरटीआई के जवाब में आयोग का कहना है कि BEL और ECIL ने अब तक 5.88 लाख (4.36 लाख BEL और 1.52 लाख ECIL) वीवीपैट मशीनों का उत्पादन कर लिया है, जो कुल ऑर्डर का 36 फीसदी है।
वहीं शेष 10.27 लाख मशीनों के लिए कंपनियों की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि इसकी आपूर्ति सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नवंबर 2018 के अंत तक कर दी जाएगी।