महाराष्ट्र: ज़िला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजातो की मौत

महाराष्ट्र: ज़िला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजातो की मौत

मुंबई ब्यूरो। महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ज़िला अस्पताल में आग लगने की घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के साथ-साथ भंडारा ज़िले के ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की। उन्होंने जांच का भी आदेश दिया है।

महराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि भंडारा ज़िला अस्पताल में आग लगने की घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

भंडारा के जिला कलेक्टर संदीप कदम ने बताया कि रात को करीब डेढ़ से दो बजे के बीच में सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हुई है और हमने 7 बच्चों को बचाया है। मामले में विस्तृत जाँच की जाएगी और घटना का कारण पता लगाया जाएगा।

विपक्ष ने की जांच की मांग:

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “मैं भंडारा ज़िला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने की घटना में तत्काल जांच की मांग करता हूं। मैंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है।”

सभी अस्पतालों को ऑडिट कराने के आदेश:

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने भंडारा ज़िला अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद तत्काल आधार पर सभी अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नबाव मलिक ने कहा कि भंडारा के अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत काफी दुखद घटना है। मामले की जांच कर ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। राज्य में सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट कराना ज़रूरी है। कोई अस्पताल मानकों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीँ भंडारा की घटना को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भंडारा ज़िला कलेक्टर को एक पत्र लिखा। पत्र में ज़िला अस्पताल में आग की घटना की जांच करने और 48 घंटे में एक वास्तविक कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को कहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital