10 फीट गहरे नाले में गिरीं भाजपा सांसद पूनम माडम

punam-mp-jamnagar

अहमदाबाद । गुजरात के जामनगर में अतिक्रमण हटाने की मुहीम के दौरान बीजेपी सांसद पूनम माडम समेत तीन लोग सोमवार सुबह 10 फीट गहरे नाले में गिर गए। तीनों घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा :
जामनगर में बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा शुरू की गई मुहीम का स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया । इस दौरान भाजपा सांसद पूनम माडम लोगों को समझाने के लिए मौके पर पहुंची । स्थानीय लोग डिमॉलिशन का विरोध कर दो दिन का वक्त देने की मांग रहे थे।

जब पूनम लोगों से बात कर रही थीं उस वक्त नाले के स्लैब पर खड़ी थीं, जो अचानक धंस गया और वे 10 फीट नीचे जा गिरीं। उनके साथ तीन और लोग नाले में गिर गए। भाजपा सांसद पूनम के सिर और पैर में चोट आई है और इन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जामनगर की महापौर प्रतिभा कनखारा ने बताया कि पूनम के सिर और पैर में चोट है। वे फिलहाल बोल नहीं पा रही हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital