1 करोड़ की सोने की शर्ट पहनने वाले ‘गोल्डन मैन’ की हत्या
पुणे। 1.2 करोड़ रुपए की कीमत वाली अपनी शर्ट से चर्चा में आए दत्तात्रे फुगे की हत्या कर दी गई है। बीती रात साढ़े 11 बजे पुणे के पास दिघी में पत्थरों से मारकर उनकी हत्या की गई। उनका एक चिट-फंड का बिजनेस था और वह राजनीति में आगे बढ़ रहे थे।
पुलिस को संदेह है कि हत्या का संबंध चिट-फंड घोटाले से हो सकता है। अभी तक इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। दत्तात्रे की पत्नी सीमा पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में एनसीपी की कॉर्पोरेटर हैं।
फुगे चिट फंड के जरिए बड़े पैमाने पर पैसे इकट्ठा कर चुका था और वह लोगों को ब्याज पर पैसे भी देता था। प्राथमिक जांच के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले फुगे और हमलावरों के बीच पैसे की बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था।
पुणे की पट्टी में सोने के आभूषणों से अपनी ताकत दिखाना और लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश नई नहीं है। रमेश वंजाले वास्तविक गोल्डमैन थे, जो बाद में एमएलए भी बने थे। उन्होंने 2009 में एमएनएस के टिकट पर भारी अंतर से विधानसभा का चुनाव जीता था।