ज़रा मुस्कुरा दो : रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचे चने की दाल के भाव, 110 रुपए प्रति किलो

chana-dal

नई दिल्ली । मानसून में विलम्ब होने से चने की दाल के भावों ने गुरुवार को अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। खुदरा बाजार में चने की दाल 110 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। गरीबों की दाल कही जाने वाले चने में पिछले दो दिन में करीब 8 रुपए प्रति किलो की तेजी आई। इसके थोक भाव भी दो दिन में 90 रुपए से बढ़कर 100 रुपए हो गए हैं।

मानसून में विलम्ब के बाद से ही मिलर्स की भारी मांग और आवक में कमी के चलते चने की यह हालत हुई है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आवक में लगातार कमी बनी रही तो इस यह दाल और ऊपर जा सकती है।

वायदा पर रोक, फिर भी बढ़ोतरी

चने की कीमतें बेलगाम होने पर केन्द्र सरकार ने पिछले महीने इसके वायदा कारोबार पर रोक लगा दी थी। इसके बाद वायदा में चने का एक भी सौदा नहीं हुआ। इसके बावजूद बाजार में चने की आवक लगातार कम होती गई। विशेषज्ञों का कहना है कि वायदा पर रोक से पहले जिन बड़े व्यापारियों ने सौदे कर रखे थे, वे अब खुले बाजार से माल उठा रहे हैं।

केन्द्र सरकार बेचेगी 60 रुपए किलो चना

नई दिल्ली। दालों की कीमतों में आई उछाल को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को दिल्ली में आउटलेट के जरिए चना दाल 60 रुपए प्रति किलो की दर से बेचने के लिए कहा है। एनसीसीएफ अपने बिक्री केंद्रों के जरिए अरहर और उड़द दाल की बिक्री पहले से ही 120 रुपए प्रति किलो की दर कर रहा है। उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बफर स्टॉक के साथ-साथ राज्यों को आवंटन के लिये दालों के आयात एवं खरीद की समीक्षा भी की गई।

बेसन में भी 25 फीसदी बढ़ोतरी

चने में उछाल के बाद बेसन के भाव भी आसमान पर पहुंच गए हैं। बेसन में हफ्ते भर में 25 रुपए किलो का इजाफा हो गया है। बेसन के खुदरा भाव गुरुवार को 125 रुपए बोले गए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital