ज़मींन के कब्ज़े को लेकर मथुरा में बवाल , एसपी और एसओ शहीद

SO-Santosh-kumar

मथुरा । मथुरा के जवाहर बाग में सरकारी ज़मीन को खाली कराने गई पुलिस टीम पर हमले में फरह के थाना अध्यक्ष संतोष कुमार और एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की मौत हो गई । पुलिस सूत्रों के अनुसार ज़मीन से कब्ज़ा खाली कराने गयी पुलिस टीम पर घात लगाकर फायरिंग की गई जिसमे एसओ संतोष कुमार की मौत हो गई तथा एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए जिन्हे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई ।

इस घटना में 6 अन्य पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है। घटना स्थल पर यह खबर भी है कि हथगोले और बम का भी प्रयोग किया जा रहा है। मथुरा के लिए मैनपुरी से भी बड़ी सख्या में फोर्स एएसपी के साथ रवाना की गई है।

गौरतलब है कि हजारों कथित सत्याग्रही बाग पर कई साल से कब्जा जमाए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन पिछले दो माह से बाग खाली कराने की तैयारियों में लगा था। मथुरा स्थित जवाहरबाग सरकारी जमीन है। इस पर करीब 100 एकड़ का बाग है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संतोष कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही, शहीद संतोष के आश्रितों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद थानाध्यक्ष के परिवार की हर संभव मदद करेगी और परिवार के पुनर्वास में पूरी मदद करेगी। उन्होंने एडीजी को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए और घटनास्थल पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस भेजने को कहा गया। दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital