ख़राब भोजन की शिकायत करने वाला बीएसएफ जवान तेज बहादुर अनशन पर बैठा

राजौरी। बीएसएफ जवानों को घटिया खाना दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए जवान तेज बहादुर यादव ने अफसरों से परेशान होकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। तेज बहादुर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का जवान है और जम्मू कश्मीर के पुंछ में सीमा पर तैनात है ।

जांच से परेशान यादव बीएसएफ मुख्यालय राजौरी में अनशन पर बैठ गए हैं। कुछ समय पहले जवान की ओर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए दी अर्जी को बीएसएफ ने यह कहकर रद कर दिया था कि अभी जांच चल रही है।

जवान तेज बहादुर ने करीब एक माह पहले सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया था कि किस तरह का खाना दिया जाता है। यह मामला केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तक जा पहुंचा था। इसके बाद बीएसएफ जवानों को ख़राब खाना परोसे जाने के मामले की जांच भी शुरू हुई। जवान को जांच के लिए बीएसएफ के राजौरी मुख्यालय में लाया गया।

मुख्यालय के अंदर शनिवार से तेज बहादुर ने खाना-पीना छोड़ दिया है। तेज बहादुर ने कहा कि उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। व्यवहार भी सही नहीं हो रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital