हैकिंग चेलेंज के लिए नई मशीने रखे चुनाव आयोग : हाईकोर्ट

देहरादून। चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम मशीनों की विश्वनीयता को चुनौती देने वाले राजनैतिक दलों के लिए आयोजित होने वाले हैकिंगचेलेंज पर संकट के बादल मडरा रहे हैं। कल तीन जून को होने वाला हैकिंग चेलेंज होगा या नहीं अब इस पर संदेह पैदा हो गया है।

शुक्रवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि उसको हैकिंग चैलेंज करवाने के लिए नई ईवीएम मशीन लानी चाहिए और चुनाव में इस्तेमाल हो चुकी मशीनों को नहीं लेना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि मशीन से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद से चुनाव आयोग की साख दांव पर है।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल हुई कुल 14 ईवीएम मंगा ली गई हैं। ये ईवीएम ही पंजाब, उत्तराखंड और यूपी चुनाव 2017 में इस्तेमाल हुई थीं। खबरों के मुताबिक, देहरादून जिले से भी दो ईवीएम चुनाव आयोग के पास पहुंची हैं।

हैकाथन में कुल दो राष्ट्रीय पार्टी हिस्सा लेंगी। जिसमें नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) शामिल है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हैकाथन से किनारा कर लिया है। आप का कहना है कि चुनाव आयोग अपने मुताबिक सब कर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital