हार्दिक बोले “ईवीएम पर शक न हो इसलिए एग्जिट पोल में बीजेपी को जीता हुआ दिखाया जायेगा”
नई दिल्ली। गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है। आज हुए मतदान में कुछ जगह ईवीएम की शिकायतों के बीच 68.70 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
वहीँ मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर हमला बोला। इतना ही नहीं दिल्ली में युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
मतदान सम्पन्न होने के बाद कई न्यूज़ चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में गुजरात और हिमाचल में बीजेपी को जीता हुआ दिखाया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर कहा कि “एग्जिट पोल में बीजेपी को जीता हुआ दिखाया जा रहा है जिससे ईवीएम की गड़बड़ी को लेकर कोई शंका न करे। ये पुरानी चाल है। उन्होंने कहा कि यदि सच में निष्पक्ष चुनाव हुआ है तो बीजेपी के जीतने के कोई आसार नहीं है, जयहिंद।”
https://twitter.com/HardikPatel_/status/941289219976323072
इससे पहले कल चुनाव आयोग ने मतदान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले चैनलों पर एफआईआर के आदेश दिए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चैनलों को दिए गए इंटरव्यू चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया था।
इसके बाद हरकत में आयी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात के प्रभारी अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में आयोग से पूछा गया था कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मतदान से एक दिन पूर्व बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नही था। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कई सवाल चुनाव आयोग के समक्ष उठाते हुए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने की मांग की।
फिलहाल गुजरात का चुनाव सम्पन्न हो गया है। मतदान होने के बाद कयासों का दौर जारी है। कई चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस को लेकर अलग अलग दावे किये हैं। 18 दिसंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे भी घोषित कर दिए जायेंगे।