हार्दिक बोले “इजराइल के पीएम को भी किसी गौशाला ले जाते, क्यों दिखाया मुगलो का ताजमहल”
अहमदाबाद। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ताजमहल देखने जाने पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। हार्दिक पटेल ने कहा कि इजराइली पीएम नेतन्याहू को भी कोई गौशाला दिखानी चाहिए थी, उन्हें मुगलो का बनाया ताजमहल क्यों दिखाया।
हार्दिक पटेल ने ट्वीटर पर लिखा कि “अपने कल को छुपा कर तुम आज दिखाते हो,जमाने को क्यूं नही अपना राज दिखाते हो, जो भी आए उसे अपने गौशाले में ले जाओ क्यों मुगलों का बनवाया हुआ ताज दिखाते हो !!!”
बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री अपनी पत्नी के साथ 6 दिनों के दौरे पर भारत आये हुए हैं। अपने भारत दौरे के दौरान वे आगरा भी गए, जहाँ उन्होंने ताजमहल का दीदार किया और अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए अपनी पत्नी के साथ फोटो भी खिंचवाए।
गौरतलब है कि ताजमहल को लेकर हिन्दू संगठनों और बीजेपी नेताओं के विवादास्पद बयान आते रहे हैं। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और बीजेपी विधायक संगीत सोम जैसे नेता ताजमहल के अंदर शिवमंदिर होने का दावा भी करते रहे हैं।
हालाँकि बीजेपी और हिन्दू संगठन के नेताओं के दावे अभी तक हवा हवाई साबित हुए हैं और उनके दावों को कोई कानूनी समर्थन हासिल नहीं हुआ है।