हार्दिक पटेल बोले: सौराष्ट्र और सूरत जैसा अब अहमदाबाद में करेंगे बीजेपी का हाल

हार्दिक पटेल बोले: सौराष्ट्र और सूरत जैसा अब अहमदाबाद में करेंगे बीजेपी का हाल

अहमदाबाद। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद आज यहां 15 किलोमीटर का रोडशो किया।

आरक्षण आंदोलन नेता के सैंकडों समर्थकों ने शहर के मुख्य क्षेत्र से मोटरसाइकिलों और चार पहिया वाहनों पर रैली निकाली। उधर, पुलिस ने कहा है कि वह बिना इजाजत के रोडशो करने पर पटेल के खिलाफ कानूनी कार्वाई करेगी।

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त ए के सिंह ने कहा, हमने हार्दिक पटेल को अहमदाबाद में रोडशो करने की इजाजत नहीं दी थी लेकिन शहर में उनके समर्थकों ने जिस प्रकार की रैली निकाली है। उससे हमें शर्त के उल्लंघन के तौर पर देखते हैं और हम कानूनी कार्वाई करेंगे।

पुलिस ने कांग्रेस और भाजपा को भी कल शहर में रोडशो निकालने की अनुमति दी और कारण के तौर पर यातायात जाम एवं कानून व्यस्था का हवाला दिया। हार्दिक पटेल ने भोपाल इलाके से अपना रोडशो निकाला जो निकोल में समाप्त हुआ। पाटीदार समुदाय से संबंध रखने वाले हार्दिक के समर्थक उनका अभिवादन करने और अपना समर्थन जताने रोडशो के रास्ते में विभिन्न जगहों पर जमा हुए।

निकोल में एक सभा को सम्बोधित करते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि जैसा बीजेपी के साथ सौराष्ट्र और सूरत में किया वैसा ही अब अहमदाबाद में करेंगे। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की 16 विधानसभाओ पर अब अपनी ताकत बतानी है। हार्दिक पटेल की सभा में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटी थी।

उन्होंने कहा कि गुजरात में लोग परिवर्तन मांग रहे हैं। पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि पाकिस्तान और गुजरात के चुनाव का क्या सम्बन्ध है ? बीजेपी के लोगों को झूठ बोलना बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि साहेब(नरेंद्र मोदी) अब अपनी सभाओं में विकास की बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि साहेब ने निकोल में सभा की लेकिन रोड, रास्ते और एम्ब्रोइडरी के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने कहा कि व्यापरियों को परेशान करने के लिए देश में नोट बंदी लागू की गयी थी।

कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रोडशो करने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने भाजपा को भी कल रोडशो करने की इजाजत नहीं दी। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होगा। पहले चरण का चुनाव नौ दिसंबर को हुआ था। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital