हार्दिक पटेल बोले “राहुल गांधी से नही हुई मुलाकात, अगले गुजरात दौरे पर मिलुंगा”

अहमदाबाद: पाटीदार आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनकी मुलाकात को लेकर मीडिया में आई खबरों को गलत बताया है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि “में राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूँगा पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊँगा !! उनके अगले गुजरात दौरें पर हम मिलेंगे.”
इससे पहले हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जासूसी का आरोप लगाते हुए कहा कि “भाजपा वाले जासूसी करने में माहिर हैं, संजय जोशी की सीडी और महिला की जासूसी,अब मेरी जासूसी कर रहे हैं.”
हार्दिक पटेल ने सवाल किया कि “अपने ह्रदय पर हाथ रखें और बोलें की मेनें कोई गुनाह नहीं किया तो फिर पाँच सितारा होटल के CCTV फ़ुटेज लीक कैसे ???”
https://twitter.com/HardikPatel_/status/922752813016535041
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अहमदाबाद के जिस होटल में कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत रुके थे उसकी सीसीटीवी फुटेज में हार्दिक पटेल होटल से निकलते दिखाई दे रहे हैं .