हार्दिक पटेल ने फिर दोहराया ‘बीजेपी के खिलाफ लड़ रहा हूँ, इस बार हम इसे बाहर करेंगे’

हार्दिक पटेल ने फिर दोहराया ‘बीजेपी के खिलाफ लड़ रहा हूँ, इस बार हम इसे बाहर करेंगे’

अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर दोहराया है कि वे बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने गुजरात के लोगों का आह्वान किया कि इस बार चुनाव में हम मिलकर बीजेपी को गिराएंगे।

अहमदाबाद ज़िल्ले के धोलक़ा ब्लॉक में आरक्षण और बेरोज़गारी के मुद्दे पर “ चोक पे चर्चा “ के दौरान एक सभा को सम्बोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने कई उदाहरण रखते हुए कहा कि गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है बीजेपी के नेता मलाई खा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा हार के डर से सभी सीट पर 5/6 निर्दलय उम्मीदवार खड़े कर रही हैं। करोड़ों का ख़र्चा हो रहा हैं। भाजपा हार देख रही हैं।

हार्दिक पटेल ने कहा कि इस सरकार में गरीब किसानो की आवाज़ कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम आरक्षण के लिए लड़ेंगे, ये हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के भय से चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता नए नए लॉलीपॉप लेकर आएंगे लेकिन इस बार सावधान रहना है, उनकी बातो में नहीं आना।

हार्दिक पटेल ने किया कि राज्य में 22 वर्ष से बीजेपी सत्ता में है। ये विकास के दावे करते हैं लेकिन ये नहीं बताते कि विकास कहाँ हुआ है। उन्होंने खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर किसी भी बीजेपी नेता के साथ खुली बहस को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हार करीब आते देख बीजेपी नए नए हथगण्डे अपना रही है। वह फ़र्ज़ी सेक्स सीडी जारी करवा रही है, और भी बहुत कुछ करेगी लेकिन हमे इस बार उसे बाहर करना है।

गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। पाटीदार अनामत समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल जगह जगह बीजेपी के खिलाफ सभाएं कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital