हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया कांग्रेस को अप्रत्यक्ष समर्थन का एलान
अहमदाबाद। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के समर्थन का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वे खुले तौर पर कांग्रेस को समर्थन की घोषणा नहीं कर रहे लेकिन वे बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं इसलिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस को समर्थन रहेगा।
हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारी मांगे सिर्फ पाटीदार समाज के लिए नहीं हैं हमने बीजेपी से समाज के अन्य वर्गों के लिए भी बात की थी लेकिन उनकी नीयत ही नहीं थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने हमारी बात सुनी है।
हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में साफ़ तौर पर लिखे कि वह सत्ता में आने पर जितना जल्दी हो सकते पाटीदारो को आरक्षण देने के लिए अनुच्छेद 31 के सेक्शन 46 के तहत एक बिल लाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारी मांगो को मंजूर किया है और पाटीदारो को आरक्षण देने के मुद्दे पर सहमति जताई है।
उन्होंने कहा कि पाटीदारों को 50% से ज्यादा आरक्षण दिया जा सकता है। हमें कांग्रेस का फॉर्मूला मंजूर है। उन्होंने कहा कांग्रेस को घोषणापत्र में आरक्षण का पूरा फॉर्मूला पूरे सॉल्यूशन के साथ शामिल करना होगा।
हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्होंने कभी कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की है लेकिन बीजेपी को हराने की अपील करेंगे। वे बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं, वोट किसे देना है वह इसका निर्णय लोगों पर छोड़ते हैं।
हार्दिक पटेल ने दोहराया कि वह न तो कोई राजनैतिक दल ज्वाइन करने जा रहे हैं और न ही उन्होंने कांग्रेस से किसी के लिए कोई टिकिट का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि पाटीदार अनामत समिति के किसी भी पदाधिकारी को चुनाव लड़ने की मनाही नहीं है। पाटीदार अनामत समिति का कोई भी पदाधिकारी यदि किसी पार्टी या निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ता है तो वह पाटीदार अनामत समिति का सदस्य नहीं रहेगा।
हार्दिक पटेल ने कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं। उनका पहला मकसद पाटीदारो के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पराजय को करीब देखकर कर हर तरह के हथगण्डे अपना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाटीदार अनामत समिति को तोड़ने के लिए बीजेपी ने 50 लाख रुपये तक देने का प्रलोभन दिया है।