हार्दिक पटेल ने चुनाव का हवाला देकर पूछा ‘मरने वाले सभी गुजराती, सुरक्षा में चूक या साजिश?’

हार्दिक पटेल ने चुनाव का हवाला देकर पूछा ‘मरने वाले सभी गुजराती, सुरक्षा में चूक या साजिश?’

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले में मारे गए 7 में 5 लोग गुजरात से होने पर युवा नेता हार्दिक पटेल ने इसे चुनाव से जोड़ने हुए सवाल उठाया है। हार्दिक पटेल ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमलो को साजिश करार देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट किये कि ‘क्या ??गुजरात में इस साल चुनाव हैं।। अमरनाथ यात्रियों पर हुवे हमले में मरनेवाले सभी गुजरात के हैं।। सुरक्षा पर सवाल या फिर साज़िश ?? ‘

हार्दिक पटेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए ‘आतंकवादी हमले की जैसे ही BJP की Gov ने निंदा की और कहा कि हमलावरों को बक्शा नही जाएगा,ऐसा नही लगता है कि वही पुरानी कैसेट फिर से बज रही हैं।’

एक अन्य ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कहा कि ‘सच बोल दिया तो बयान बाज़ी लगती हैं।। ना बोले तो देशद्रोही लगते हैं।। आपके देशभक्ति के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं हैं।’

https://twitter.com/HardikPatel_/status/884476077753552896

हार्दिक पटेल ने लिखा कि मरने वालों में आज कोई और हैं,कल आप या में !!! देश और देश की जनता के साथ धोखा एवं गंदी राजनीति कब तक ???’ उन्होंने लिखा कि ‘मैं सच बोलता हूँ और बोलता रहूँगा,भक्तों को पसंद आए या ना आए मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता,जिसको जो करना ना है कर ले ।।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital