हार्दिक का दावा: 5000 ईवीएम की हैकिंग के लिए 140 इंजीनियर तैनात
अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि वोटो की गिनती से पहले 5000 ईवीएम को हैक करने की तैयारी हो चुकी है, बीजेपी ने इसके लिए 140 इंजीनियरों को ये काम सौपा है।
कल देर रात किये गए ट्वीट में हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। हार्दिक पटेल ने कहा कि “अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों करीब 5000 ईवीएम के सोर्स कोड से हैकिंग की तैयारी की जा रही है।”
इससे पहले हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर कहा कि “बीजेपी शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है. बीजेपी चुनाव हार रही है. EVM में गड़बड़ी नहीं हुई, तो बीजेपी को 82 सीट मिल रही हैं।”
एक अन्य ट्वीट कर हार्दिक पटेल ने कहा कि “गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब बीजेपी का पतन है. EVM में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई सवाल ना उठाए।”
हार्दिक ने सवाल किया है कि वीवीपैट का इस्तेमाल क्यों किया गया। इनका इस्तेमाल वोटों की गिनती के लिए तब किया जाता है, जब कहीं कोई गड़बड़ी होती है। वीवीपैट की प्रमाणिकता के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल ना दिए जाने के फैसले पर हार्दिक ने कहा कि उन्हें कोर्ट का ये फैसला समझ नहीं आया।
गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावो के लिए मतों की गिनती का काम कल होगा और कल ही परिणाम घोषित किये जायेंगे। वहीँ ईवीएम को लेकर कांग्रेस का भी रुख सख्त नज़र आ रहा है।
कांग्रेस ने वीवीपैट ट्रेल के ईवीएम से मिलान करने के लिए सुप्रीमकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने इसमें दखल देने से इंकार करते हुए कांग्रेस से अलग से याचिका दाखिल करने को कहा है।
समझा जाता है कि कांग्रेस इस मामले में सोमवार को चुनाव परिणाम आने के बाद कोई कदम उठाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कहा था कि उच्चतम न्यायालय ने हमारी दलीलों को सुना और सलाह दी है कि इस मामले में अलग से पूरे मुद्दों के साथ याचिका दी जाए।