हाजी अली में मिलेगा महिलाओं को प्रवेश, अलग से होगा रास्ता !
मुंबई । हाजी अली दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश को लेकर सहमति बन गई है। दरगाह मैनेजमेंट के सूत्रों के अनुसार महिलाओं को अंदर प्रवेश मिलेगा और इसके लिए मैकेनिज्म बनाई गई है। इसके तहत महिलाओं को दरगाह में प्रवेश देने के लिए अलग रास्ता बनाया जाएगा।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार इससे पहले दरगाह मैनेजमेंट की तरफ से उनके वकील गोपाल सुब्रमण्यम सु्प्रीम कोर्ट के सामने बोले कि उन्होंने मैनेजमेंट को इस बात पर राजी कर लिया है कि वो एक मैकेनिज्म बनाएं ताकि मामले को सुलझाया जा सके।वहीं दरगाह के सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि सोमवार को होने वाली अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को यह बताया जाएगा कि इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। यह कदम सभी के लिए फायदेमंद रहेगा।
सूत्र के अनुसार हमारा मुख्य लक्ष्य है कि दरगाह की पवित्रता बनी रहे साथ ही यहां आने वाले भी सुरक्षित रहें। महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनके प्रवेश का अलग रास्ता बनाया जाएगा साथ ही महिला और पुरुष भी अलग होंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट की उस मंजूरी पर स्टे आगे बढ़ा दिया जिसमें उसने अपने दरगाह में महिलाओं के प्रवेश से प्रतिबंध हटाने के निर्णय के खिलाफ की गई अपील को सुनवाई के मंजूर किया था। यह स्टे 24 अक्टूबर तक रहेगा।
वहीं 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उम्मीद जताई थी कि हाजी अली दरगाह ट्रस्ट जिसने बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती दी है वो कोई प्रोग्रेसिव कदम उठाएगा। बता दें कि 2012 में दरगाह ट्रस्ट के लिए गए एक निर्णय के बाद से ही दरगाह के मुख्य गर्भगृह में महिलाओं का प्रवेश निषेध है।