हाउडी मोदी: जब पीएम मोदी को दिलाई गयी नेहरू के योगदान की याद, कांग्रेस ने दिखाया आइना
नई दिल्ली। रविवार को ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के बहुमत पक्ष के नेता होएर ने पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भारत प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के योगदान को सराहा।
होएर ने कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के नजरिए के माध्यम से खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू का ज़िक्र होना और उनके योगदान को सराहे जाने पर कांग्रेस ने आज चुटकी ली। कांग्रेस नेताओं ने अलग अलग बयान में बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि पंडित नेहरू आजादी की लड़ाई की पहली पंक्ति के नेता थे और कई वर्षों तक जेल में रहे। वह भारत के प्रधानमंत्री के प्रथम प्रधानमंत्री और देश के निर्माता थे।
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि विश्व के लोग सराहना करते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री प्रशंसा नहीं करते और भाजपा अध्यक्ष उनकी आलोचना करते हैं। इससे भारत की छवि अच्छी नहीं बनती है। शर्मा ने कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री मोदी पंडित नेहरू के योगदान को स्वीकार करते और अमेरिकी कांग्रेस सदस्य की बात का समर्थन करते।
वहीँ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि “मुझे उस समय की याद आ रही है जब कुछ साल पहले लालकृष्ण आडवाणी ने न्यूयॉर्क में दिए अपने भाषण में नेहरू की सराहना की थी। वाजपेयी द्वारा नेहरू को याद करना भी शानदार था। जाने कहां गए वो दिन…। मुझे खुशी हुई कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के बहुमत पक्ष के नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को नेहरू के योगदान की याद अमेरिका में दिलाई गई।”
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मोदीजी के लिए ये बिल्कुल अप्रत्याशित था। नेहरू जी और गांधी जी की उपलब्धियों का जिक्र होते समय उनके हाव-भाव देखने लायक थे।”
गौरतलब है कि बीजेपी नेता और पीएम नरेंद्र मोदी देश भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के योगदान को लेकर विरोधावासी बयान देते रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर के हालातो के लिए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराया था।