‘हवा में लटक रहे हादसों के तार’, विभाग को सिर्फ पैसों से प्यार

‘हवा में लटक रहे हादसों के तार’, विभाग को सिर्फ पैसों से प्यार

ब्यूरो (राम मिश्रा,अमेठी): यूपी के जनपद अमेठी में बिजली के तार प्लैश बोर्ड लगाने के लिए गाड़े गए लोहे के खम्भे के ऊपर से अंगुल मात्र की दूरी पर लटक रहे है और तेज हवाओं के चलने पर ये तार कभी भी खम्भे को टच कर सकते है। इससे खम्भे में करंट आने का डर बना है।

इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इसकी शिकायत कर नंगे तार को कवर करने और खम्भे से तार को और दूर करने की मांग की है,लेकिन लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बता दे कि मुसाफिरखाना कस्बे अंतर्गत मुसाफिरखाना-गौरीगंज तिराहे के अलावा अन्य स्थानों पर भी प्लैश बोर्ड के लिए गड़े खम्बे और बिजली के तारों में अंगुल मात्र का फर्क है। सपा नेता और स्थानीय व्यवसायी राम उदित यादव ने बताया कि बारिश के दिनों में यह खतरा और बढ़ जाता है कम्पलेंट करने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं देते है ।

वही कस्बावासी राम अचल का कहना कि इसके अलावा कई ऐसे पॉइंट्स है जहां बिजली के तार पेड़ों को छू रहे हैं स्थानीय लोगो का आरोप है कि बिजली विभाग सिर्फ वसूली करने में मशगूल है और ऐसा लगता है कि उसे किसी के जान की परवाह तक नही है ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital