हर मोर्चे पर नाकाम मोदी सरकार कर रही सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश: सोनिया
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा ‘मोदी सरकार हर मुद्दे पर नाकाम साबित हो रही है। केंद्र सरकार को अपना भ्रष्टाचार नहीं दिख रहा है और वो सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रही है।’
सोनिया ने वन अधिकार अधिनियम पर भी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा ‘सरकार आदिवासियों, दलितों और परंपरागत वनवासियों के अधिकार छीन रही है। पिछले कुछ समय से दलितों और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। जो काफी शर्मसार करने वाला है।’
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने अपने सांसदों से कश्मीर हिंसा, मजदूरों की हालत, बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दों को संसद के मौजूदा सत्र में जोर-शोर से उठाने के लिए कहा है। सोनिया गांधी ने संसद के सदनों में गुजरात के उना में हुए दलितों पर अत्याचार के मुद्दे को उठाने की बात कही।