हरियाणा: प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद, विधायक को ग्रामीणों ने दौड़ाया

हरियाणा: प्रचार करने पहुंचे बीजेपी सांसद, विधायक को ग्रामीणों ने दौड़ाया

नई दिल्ली। हरियाणा के बाढ़हा इलाके में बीजेपी विधायक और सांसद को उस समय विपरीत स्थति का सामना करना पड़ा जब इलाके के चिड़िया गाँव में ग्रामीणों में प्रचार नहीं करने दिया और गाँव से बाहर खदेड़ दिया।

शुक्रवार को लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र हरियाणा के सीएम की प्रस्तावित रैली के लिए जनसम्पर्क और प्रचार के लिए भिवानी- महेंद्रगढ़ के बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह और बाढ़हा के बीजेपी विधायक सुखविंदर माढ़ी चिड़िया गाँव पहुंचे थे। लेकिन बीजेपी सांसद और विधायक के आने की खबर मिलते ही गाँव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

ग्रामीणों ने सांसद धर्मवीर सिंह और विधायक सुखविंदर का ज़बरदस्त विरोध किया और दोनों को गाँव में नहीं घुसने दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों के बढ़ते विरोध के विरोध के चलते बीजेपी सांसद और विधायक ने वहां से वापस लौटने में भी अपनी बेहतरी समझी। इस दौरान ग्रामीणों ने बीजेपी और सांसद- विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना था कि नेशनल ग्रीन हाइवे कॉरिडोर 152 डी में अधिग्रहित की गयी किसानो की ज़मींन के मुआवज़े के लिए 17 गाँव के किसान पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। इसकी जानकारी सांसद और विधायक दोनों को है। इसके बावजूद दोनों में से कोई किसानो से मिलने नहीं आया।

गाँव के लोगों ने कहा कि यदि सांसद और विधायक के पास किसानो के लिए समय नहीं है तो सीएम की प्रस्तावित रैली के लिए सांसद और विधायक को कैसे समय मिल गया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जातीं सभी 17 गाँव के लोग अपना धरना जारी रखेंगे।

इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं तब तक मुआवज़ा पीड़ित सभी 17 गाँवों में बीजेपी सांसद और विधायक को घुसने नहीं दिया जाएगा और उनका विरोध जारी रहेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital