हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई छापेमारी

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई छापेमारी

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सीबीआई द्वारा छापेमारी किये जाने की खबर है। शुक्रवार को हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सुबह सुंबह सीबीआई के लोग पहुंचे और छापेमारी को अंजाम देना शुरू कर दिया।

खबर लिखे जाने तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आवास पर ही मौजूद थे और सीबीआई की छापेमारी जारी है। हुड्डा के करीबी सूत्रों की माने तो सीबीआई ने किसी भी शख्‍स को घर के अंदर या वहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है।

दिल्ली-एनसीआर में एक साथ 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी सीबीआई कर रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी साल 2005 में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को गलत तरीके से जमीन आवंटित करने के मामले में चल रही है।

माना जा रहा है कि इसी कड़ी में सीबीआई अभी कई अन्य जगह भी छापेमारी कर सकती है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर सीबीआई का दुरूपयोग कर उनके खिलाफ झूठे मामले बनाने का आरोप लगाते रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital