हरियाणा: कांग्रेस को बड़ी कामयाबी, INLD के 4 नेता और एक निर्दलीय विधायक कांग्रेस में शामिल

हरियाणा: कांग्रेस को बड़ी कामयाबी, INLD के 4 नेता और एक निर्दलीय विधायक कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली। हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आज़ाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा कुमार की मौजूदगी में इंडियन नेशनल लोकदल के चार नेता और एक निर्दलीय विधायक ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

आज कांग्रेस में शामिल हुए इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेताओं में अशोक अरोड़ा, सुभाष गोयल, प्रदीप चौधरी, गगनजीत संधू शामिल हैं वहीँ हरियाणा के निर्दलीय विधायक जय प्रकाश भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए।

गौरतलब है कि हरियाणा में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों के चयन के लिए बनाई गयी स्क्रीनिंग कमेटी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के अलावा प्रभारी महासचिव गुलामनबी आज़ाद, दीपा दासमुंशी तथा देवेंद्र यादव के नाम शामिल हैं। वहीँ स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैंन कांग्रेस नेता मधुसुदन मिस्त्री को बनाया गया है।

इससे पहले अभी हाल ही में पार्टी ने अपनी इलेक्शन कमेटी की भी घोषणा की थी। हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा को विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। इलेक्शन कमेटी जिसका नेतृत्व कुमारी शैलजा करेंगी, उसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक तंवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई, एचएस चट्टा, अजय यादव, फूलचंद शामिल हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए इस वर्ष चुनाव होना है। 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में 15 सीटें जीती थीं और उसे 2009 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 25 सीटों का नुकसान के साथ सत्ता से हाथ धोना पड़ा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital