हनुमान जी की जाति को लेकर अब केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान, कहा “दलित नहीं आर्य थे हनुमान’

हनुमान जी की जाति को लेकर अब केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान, कहा “दलित नहीं आर्य थे हनुमान’

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित बताये जाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब मोदी सरकार में मंत्री सतपाल सिंह ने हनुमान जी की जाति को लेकर नया बयान दिया है।

केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री सतपाल सिंह ने एक कार्यक्रम में हनुमान जी को लेकर कहा कि वे दलित नहीं थे बल्कि आर्य थे। अपने दावे को पुख्ता करने के लिए सतपाल सिंह ने कहा कि राम और हनुमान के समय में जाति व्यवस्था नहीं थी और उस जमाने में वर्ण व्यवस्था थी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत वर्ष में सबसे पहले आर्य थे। इसलिए भगवान राम और हनुमान आर्य थे. सत्यपाल सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उन्हें दलित बताया है तो इस बारे मे वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।

गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान की एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बताया था। अनुमान जी को दलित बताने वाले इस बयान के लिए योगी आदित्यनाथ की आलोचना भी हो रही है।

वहीँ राजस्थान ब्राह्मण सभा ने हनुमान जी को दलित बताये जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए हिन्दू समाज की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भी भेजा है।

योगी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजस्थान के अलवर में आयोजित चुनावी सभा में हनुमान जी की जाति को लेकर दिए गए बयान का मामला और गहराता जा रहा है। हरदोई में स्वर्ण चेतना सभा ने मुख्यमंत्री के बयान की निन्दा करते हुए हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान जी के सामने यज्ञ करके प्रार्थना का आयोजन किया।

स्वर्ण चेतना सभा के पदाधिकारियों द्वारा योगी आदित्यनाथ के लिए हरदोई के नुमाईश चौराहे पर मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के सामने बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital