सड़क मार्ग से रैली करने पहुंचे योगी, प.बंगाल में अब ये बीजेपी नेता भी नहीं कर सकेंगे रैली
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच पैदा हुए टकराव के बाद ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैलियां आयोजित करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में स्थानीय प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर लेंडिंग की अनुमति नहीं दी। इसके चलते योगी आदित्यनाथ को बीजेपी शासित झारखंड के बोकारो में अपना हेलीकप्टर लेंड करना पड़ा और वे सड़क मार्ग से होकर पुरुलिया पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में 3 फरवरी को योगी की रैली होनी थी। ममता सरकार ने योगी की रैली के लिए उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी थी। बालुरघाट में योगी के हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं मिली तो आदित्यनाथ ने फोन पर अपना संबोधन किया था।
इससे पहले ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा है, “योगी से पहले उत्तर प्रदेश का ध्यान रखने को कहें। कई लोग मारे गए हैं, यहां तक कि पुलिस की भी हत्या हुई है, कई लोग भीड़ हिंसा का शिकार हुए हैं। यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो खुद हार जाएंगे। उनके पास उत्तर प्रदेश में खड़े रहने के लिए कोई स्थान नहीं है इसी वजह से वह बंगाल में घूम रहे हैं।”
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भारी अव्यवस्थाओं के चलते भगदड़ मच गयी थी। जिसके चलते उन्हें अपना भाषण मात्र 13 मिनट में समाप्त कर रैली खत्म करनी पड़ी थी।