सड़क के धसने के मामले में अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठीं बीजेपी की मेयर
कानपूर: उत्तर प्रदेश के कानपूर शहर में सड़क धंसने पर वहां की मेयर धरने पर बैठ गयीं. कानपूर शहर की बीजेपी से मेयर प्रमिला पांडे अपनी ही सरकार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम किसी के बाप की बपौती नहीं है. साथ ही उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए.
योगी सरकार से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भले ही हर जगह यूपी में विकास की बहती धारा का बखान करते हो. लेकिन हकीकत क्या है इसका एक नजारा कानपुर में बीजेपी की ही मेयर ने दिखा दिया. यहां चुन्नीगंज इलाके में एक सड़क धंसने से गुस्साई कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे धरने पर बैठ गईं.
उन्होंने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर जनता की अनदेखी और लापरवाही के आरोप लगाए. उनके साथ बैठे समर्थक अधिकारियों को भ्रष्ट बताते हुए जमकर नारेबाजी करते रहे.
बता दें कि कानपुर के चुन्नीगंज इलाके में सोमवार सुबह मेनरोड धंस गई. इसको लेकर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे खुद मौके पर आई. उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क कुछ दिन पहले ही बनवाई गई थी.
जब हमारे पार्षद कानपुर के कमिश्नर के यहां सड़क धसने की सूचना देने गए तो पता चला वहां शहर के सभी अधिकारी मीटिंग कर रहे हैं.