सड़को पर घूम रहीं लावारिस गायें, सीएम योगी ने संतो को बताई अपनी टेंशन

सड़को पर घूम रहीं लावारिस गायें, सीएम योगी ने संतो को बताई अपनी टेंशन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सड़को पर घूम रहीं लावारिस गायो से टेंशन में हैं। उन्होंने अपनी इस टेंशन को अयोध्या में संतो के साथ साझा भी किया।

अयोध्या में एक गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने वादे के मुताबिक हमने उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खाने बंद कराए, लेकिन बड़ी तादाद में गोवंश सड़क पर आ गए हैं। लिहाजा अब संत समाज को आगे आकर गोवंश की रक्षा के लिए गोशालाएं बनानी चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए सभी जिलों में गोवंश के लिए अभयारण्य बनाए जा रहे हैं। उन्होंने संत समाज को नसीहत देते हुए कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए, लेकिन अयोध्या की सड़कों पर गायें लावारिस होकर क्यों घूमती हैं? साधु संत इसमें भी आगे आएं।

उन्होंने कहा कि सभी साधु और संत गोशाला बनाए और 5-10 गायें जरूर पालें। योगी ने कहा कि अयोध्या में गोशाला सरकार बनाएगी लेकिन संत समाज गो समिति बनाए और हर गृहस्थ से एक गो माता का खर्च दान में ले।

पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि वे गधा पाले हुए हैं, गाय कैसे पाले सकते हैं। जब तक वेदांती गाय नहीं पालेंगे तब तक मैं वहां नहीं जाऊंगा।

इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा में रामजन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा महंत परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि दी। जसके बाद उदासीन अखाड़े में नवनिर्मित अत्याधुनिक गोशाला का लोकार्पण किया।

गोरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूमे वाली लावारिस गायो की तादाद में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गायों से फसल रखवाली के लिए किसानो को रात में खेत पर पहरा देना पड़ता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital