स्वामी प्रसाद ने बनाया लोकतांत्रिक बहुजन मंच
लखनऊ । बसपा से बगावत करने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकतांत्रिक बहुजन मंच का गठन किया है। इसी मंच के बैनर तले 22 सितंबर को राजधानी में प्रस्तावित रैली की तैयारी होगी। उन्होंने रैली की तैयारियों के लिए 31 जुलाई से मंडलवार भ्रमण का कार्यक्रम भी तय किया है।
इस संबंध में मौर्य ने रविवार को गोमतीनगर स्थित एक स्कूल में पूर्वी यूपी के समर्थकों के साथ बैठक की और मंच के गठन का एलान किया। मौर्य ने बताया कि यह मंच रैली की तैयारियों के लिए ही बनाया गया है। यह रैली के साथ ही खत्म हो जाएगा। रैली की तैयारियों के लिए मंडलवार मंच की कमेटियां गठित की जाएंगी।
इसमें मंडल प्रभारी, अध्यक्ष और महासचिव होंगे। बैठक में देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल की कमेटियां गठित कर दी गई हैं। मंडलीय पदाधिकारी जिला कमेटियों का गठन करेंगे। जिले के प्रभारी मंडल के निर्देशन में विधानसभा स्तर की कमेटियां बनाएंगे। रैली की तैयारी और कमेटियों का गठन साथ-साथ चलता रहेगा।