स्वामी ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को बताया “नक्सली”

स्वामी ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को बताया “नक्सली”

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। स्वामी ने केजरीवाल को नक्सली करार देते हुए चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा केजरीवाल के समर्थन पर हैरानी जताई।

बता दें कि केजरीवाल अपनी तीन मांगों को लेकर 11 जून से एलजी निवास पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांगों का ममता बनर्जी, पिनराई विजयन, एन चंद्रबाबू नायडू और एचडी कुमारस्वामी ने समर्थन किया था। जिसके बाद स्वामी का बयान आया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी नेता सुब्रमणयम स्वामी ने कहा, “दिल्ली के सीएम नक्सली हैं। क्यों वे ( ममता बनर्जी, एचडी कुमार स्वामी, चन्द्रबाबु नायडू और पिनराई विजयन) उनका समर्थन कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एलजी हाउस पिछले 7 दिनों से धरने पर है। कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के सीएम पिनरई विजयन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एलजी हाउस में धरना दे रहे अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए एलजी अनिल बैजल से इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्होंने अनुमति देने से इंकार कर दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपनी तीन मांगों को लेकर उपराज्यपाल से मुलाकात करना चाहते हैं, इन तीन मांगो में उनकी पहली मांग यह है कि दिल्ली में चार महीने से हड़ताल कर रहे आईएएस अधिकारियों को काम पर लौटने के आदेश दिए जाएं।

वहीं उनकी दूसरी मांग है कि चार महीने से जो आईएएस अफसर काम रोक रहे हैं उन्हें सजा दी जाये और उनकी तीसरी मांग यह है कि राशन की घर तक पहुंचने वाली व्यवस्था को मंजूरी दी जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital