स्वामी अग्निवेश बोले ‘मुझ पर भाजपा और विधार्थी परिषद के लोगों ने किया हमला’

स्वामी अग्निवेश बोले ‘मुझ पर भाजपा और विधार्थी परिषद के लोगों ने किया हमला’

रांची। भीड़ की शक्ल में हमला किये जाने की घटना में एक और अध्याय आज उस समय जुड़ गया जब स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में बीजेपी और विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया।

स्वामी अग्निवेश के साथ मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ में मारपीट की घटना हुई है। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि उनके साथ बीजेपी के युवा विंग भाजयुमो और विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भीड़ की शक्ल में हमला किया।

स्वामी अग्निवेश यहां पहाड़िया सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। इस सम्मेलन स्थल पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया था। जब स्वामी अग्निवेश सम्मेलन में भाग ले रहे थे तब एबीवीपी और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं। इस पर स्वामी अग्निवेश ने उनसे कहा कि विरोध करने की कोई जरूरत नहीं है, वे अंदर आ सकते हैं और बात कर सकते हैं। उस समय कोई भी नहीं आया।

स्वामी का कहना है कि जब वे वहां से निकल गए, तब उन लोगों ने अचानक उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि सीसीटीवी फुटेज और मीडिया पर उपलब्ध वीडियो से उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।”

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब दस से पंद्रह लोगों की भीड़ ने स्वामी अग्निवेश के सम्मेलन स्थल से बाहर निकलते ही उन्हें घेर लिया, शुरुआत में उनसे धक्का मुक्की की गयी और स्वामी अग्निवेश को ज़मींन पर गिरा दिया गया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने स्वामी अग्निवेश के साथ अभद्रता और मारपीट की पुष्टि की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital