स्वामी अग्निवेश ने मोदी सरकार और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता स्वामी अग्निवेश ने मोदी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई है।
अग्निवेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। लुधियाना के साहनेवाल स्थित एयरपोर्ट पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। वो यहां की गिल रोड दाना मंडी में सच्च खोज अकादमी के इंसानियत कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजली देने बीजेपी मुख्यालय पहुंचे स्वामी अग्निवेश पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था। इस हमले को लेकर स्वामी अग्निवेश ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था।
अग्निवेश ने कहा कि मोदी सरकार के राज में हिंसा और असहिष्णुता का माहौल है। देश का अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। उन पर देश भर में जगह-जगह हमले हो रहे है।
उन्होंने कहा कि उनके ऊपर झारखंड के पाकुड़ में हुए हमले में शामिल भाजपा और उससे जुड़े संगठनों के लोगों को गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया। अग्निवेश ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में हुए हमले की जानकारी बीजेपी को थी। इसलिए उन्हें बचाने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों में से कोई आगे नही आया।
बता दें कि स्वामी अग्निवेश पर झारखण्ड के पाकुड़ में हिन्दू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने उस समय हमला कर दिया था, जब वे एक सम्मेलन में भाग लेकर निकल रहे थे। वहीँ शुक्रवार को दिल्ली में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजली देने बीजेपी मुख्यालय पहुंचे अग्निवेश पर फिर से हमला हुआ था।