स्वदेशी की अपील करने वाले रामदेव के पास है विदेशी फोन और बालकृष्ण के पास विदेशी कार

नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव देशभर में स्वदेश अपनाओ का ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन खुद विदेश में बना फोन इस्तेमाल करते हैं । चीनी सामान के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने के बारे में बाबा रामदेव ने जो ट्वीट किया वह IPhone से किया गया ।

बाबा रामदेव ने देशवासियों से हाल ही में चीनी उत्पादों का बहिष्कार का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा था कि भारत के बजाय चीन की वफादारी पाकिस्तान की ओर है। उन्होंने कहा था कि चीन भारत से पैसा कमाता है और पाकिस्तान की मदद करता है।

सबसे बड़ी हैरानी की बात यह भी है कि रामदेव के सबसे विश्वासपात्र सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण भी स्वदेशी की बात करते हैं, लेकिन वे भी विदेशी सामान का ही उपयोग करते हैं। बालकृष्ण भारत में बनी कारो को इस्तेमाल करने की जगह विदेश में बानी रेंज रोवर कार में घूमते हैं और iPhone का इस्तेमाल करते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital