स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों की होगी वीडियोग्राफी, मदरसा संगठनों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों की होगी वीडियोग्राफी, मदरसा संगठनों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों में होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफ़ी करने के निर्देश जारी किये हैं। यह पहला अवसर होगा जब किसी राज्य में सरकार की तरफ से मदरसों की वीडियोग्राफ़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार के ताजा निर्देशों पर मदरसा संगठनों ने नाराज़गी जताई है। मदरसा संगठनों ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें शक की नजरों से देखा जा रहा है। इस संदर्भ में मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया था।

इस पत्र में निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह आठ बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इतना ही नहीं इन सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराकर जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी को सौंपने का भी निर्देश दिया गया है।

इस पत्र में 3 जुलाई तारीख पड़ी है जिसे काटकर 3 अगस्त किया गया है। पत्र में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालने, मदरसों के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत प्रस्तुत करने, स्वतंत्रता दिवस पृष्टभूमि और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सैनानियों /शहीदों के सम्बन्ध में जानकारी देना भी शामिल है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital