स्मृति ईरानी का मंत्रालय बदलने पर जदयू नेता ने कहा ‘तन ढकने के लिए मिला है कपड़ा मंत्रालय’

नई दिल्ली । केन्‍द्रीय कैबिनेट में बदलाव के बाद स्‍मृति ईरानी को एचआरडी से हटाकर टेक्‍सटाइल मंत्री बनाए जाने पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता ने आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है। जेडीयू सांसद अली अनवर ने एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम में बहस के दौरान स्‍मृति का मंत्रालय बदले जाने से जुड़े सवाल पर कहा, ”अच्‍छा हुआ स्‍मृति को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है, कम से कम तन ढकने के काम आएगा।” अनवर के इस बयान की निंदा हो रही है।

आम आदमी पार्टी के नेता ने बिना अनवर का नाम लिए ट्वीट कर उनके बयान को ‘अनैतिक’ बताया। बुधवार को ईरानी ने कपड़ा मंत्रालय का पदभार संभालते हुए कहा था, ”कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।

https://youtu.be/GWn-craJkJw

अनवर ने अपना बचाव करते हुए NewsX से कहा, ”मेरे कमेंट में कुछ भी सेक्‍सुअल नहीं है। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं। ” बुधवार को एक चैनल ने जेडीयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर से स्मृति ईरानी का मंत्रालय बदले जाने पर सवाल किया। जवाब में अली ने कहा, “अच्छा हुआ स्मृति को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है, कम से कम तन ढकने के काम आएगा। वे विवाद ही पैदा कर रही थीं।”

हालांकि इसके बाद बाद में अली अनवर ने सफाई भी दी। उनकी पार्टी की तरफ से अनवर के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अनवर के बयान को आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने ‘असभ्य-अशालीन व निन्दनीय टिप्पणी’ बताया है। उन्होंने कहा- राजनैतिक असहमति में “नैतिक” मर्यादा भूलना ज्‍यादा अनैतिक होता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital