स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान की माफी को बताया नाकाफी, हो सकता हैं एक्शन

sumitra-mahajan

नई दिल्ली । संसद का वीडियो बनाने के मामले में आप सांसद भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मिलकर माफी मांग ली है। लेकिन सिर्फ मांगी मांग लेने से यह विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा।

संसद के बाहर खड़े पत्रकारों से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा, ” मैं स्पीकर मैडम से मिला, मैंने उनसे कहा कि मुझे अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। मेरी मंशा कभी भी संसद की सुरक्षा को खतरे में डालने की नहीं थी। मैंने वादा किया है मैं ऐसी गलती दुबारे कभी नहीं करूंगा। मैं संसद शराब पीकर नहीं आता और बीजेपी को दलितों के सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए।

इसी विवाद पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा है, ” जब वे (भगवत मान) मुझसे मिले तो उन्होंने कहा कि वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं लेकिन ये मुद्दा ऐसा नहीं है जो सिर्फ माफी मांगने से खत्म हो जाए। सभी संसद सदस्य उत्तेजित हैं। यह विवाद सिर्फ माफी से नहीं सुलझेगा। यह संसद की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। यह गंभीर मसला है।

मैं सभी से चर्चा कर रही हूं कि क्या कार्रवाई करना उचित रहेगा। मुझे मान के शराब संबंधी भी शिकायत मिली है। भगवंत मान के वीडियो बनाने को लेकर शुक्रवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ है जिसके चलते सदन की कार्रवाई सोमवार तक स्थगित कर दी गई।

आप से निलंबित चल रहे सांसद हरिंदर खालसा ने शुक्रवार को यह मांग की है कि सांसद भगवंत मान के करीब से शराब की महक आती है, इसलिए उनकी सीट उनके पास से हटाकर कहीं और कर दी जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital