घोषणापत्र में स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देगी अहिंसा समाज पार्टी: क्यू एम नवेद

घोषणापत्र में स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देगी अहिंसा समाज पार्टी: क्यू एम नवेद

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अहिंसा समाज पार्टी अपना घोषणा पत्र जल्द जारी करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष क्यू एम नवेद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अहिंसा समाज पार्टी सत्य, अहिंसा और भाईचारे के अपने मूल सिद्धांत को लेकर जनता के बीच जाएगी।

उन्होंने कहा कि अहिंसा समाज पार्टी के घोषणा पत्र का मूल आधार आम आदमी से जुड़े मुद्दे होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के मुद्दों के अलावा भ्रष्टाचार और स्थानीय मुद्दों को भी घोषणापत्र में जगह देगी।

क्यू एम नवेद ने कहा आज देश की जो स्थति है उसको देखते हुए आवश्यक हो गया है कि एक बार फिर से देश को गांधीवादी विचारधारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी धार्मिक मुद्दों को बढ़ावा देकर समाज को दो भागो में बांटना चाहती है। जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म करार दिया था।

क्यू एम नवेद ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि देश को एक बार फिर गांधीवादी विचारधारा पर लौटना पड़ेगा नहीं तो समाज में विघटन पैदा हो जायेगा। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनो को एक ही सिक्के के दो पहलू करार देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कई दशकों से दोनों पार्टियों को देखती आ रही है और इस बार बदलाव होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने कई विधानसभा क्षेत्रो में अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं तथा शेष रही विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों के नामो का एलान करेगी।

उन्होंने बताया कि पार्टी स्वच्छ छवि वाले शिक्षित उम्मीदवारों को टिकिट देगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के सभी प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मध्य प्रदेश से एक नया अध्याय लिखकर इसे आगे बढ़ाएंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा। मध्यप्रदेश में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital