स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी नेता ने उगली सच्चाई : चुनाव जीतने के लिए करणी सेना को खुला छोड़ा

स्टिंग ऑपरेशन में बीजेपी नेता ने उगली सच्चाई : चुनाव जीतने के लिए करणी सेना को खुला छोड़ा

नई दिल्ली। क्या संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध किसी राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। रिपब्लिक टीवी के एक स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसा ही खुलासा हुआ है।

रिपब्लिक टीवी क्वे एक स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्य सचेतक (चीफ विप) राज पुरोहित ने कबूल किया कि करणी सेना को उन्हीं की सरकार ने खुला छोड़ दिया, ताकि वे लोग राजस्थान में चुनाव जीत सकें।

रिपब्लिक टीवी के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में बीजेपी नेता यह कहते हुए दिखाई पड़े कि “सरकार उन्हें नुकसान पहुंचाने के मूड में नहीं है। अगर वाहन फूंके जाते हैं तो ये अच्छा है।”

 

बातचीत के दौरान बीजेपी नेता और महाराष्ट्र से विधायक राज पुरहित ने यह भी कहा कि “कई बार कुछ चीजें फैशनेबल बन जाती हैं। छह महीने पहले कौन जानता था करणी सेना को? लेकिन उन्होंने मुद्दा उठाया। 24-25 राजपूत विधायकों में से एक भी उनके साथ नहीं था। मगर जब हिंसा को जज्बातों से जोड़ा गया, तो आप जानते ही हैं कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं? यह राजनीति है। जज्बातों के आगे सारे कारण खो गए। मेरे नाम से मत छापना ये बात। यह राजनीति है।”

स्टिंग के वीडियो में बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि “भाजपा की अपनी मजबूरी है। यहां समर्थन का सवाल नहीं है। यह मजबूरी है। भाजपा के पास इसके अलावा क्या विकल्प है। वह उनके खिलाफ भी तो नहीं जा सकती? बड़े स्तर पर हिंदू लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं। वे क्यों दे रहे हैं साथ? क्या भगवान का अपमान करने के लिए?”

 

जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि यह मसला राजस्थान के चुनाव पर असर डालेगा? पुरोहित इस पर कहते हैं, “बिल्कुल। वे भाजपा के साथ जाएंगे। कारण यह है कि यह धार्मिक गतिविधियों का हिस्सा है। यह दक्षिणपंथी विचारधारा से मेल खाता है और भाजपा की सोच दक्षिणपंथी है।”

बीजेपी नेता का यह वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी डिफेंसिव मोड़ में आ गयी है। वहीँ कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। गौरतलब है कि राजस्थान में 29 जनवरी को लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की एक सीट के लिए चुनाव हो रहा है। वहीँ महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है।

 

इतना ही नहीं इसी वर्ष मार्च अप्रेल में कर्नाटक में तथा वर्ष के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इन तीनो जगह ही बीजेपी की सरकारें हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital