सोहराबुद्दीन मुठभेड की सुनवाई करने वाले जज की मौत पर सुप्रीमकोर्ट करेगा सुनवाई

सोहराबुद्दीन मुठभेड की सुनवाई करने वाले जज की मौत पर सुप्रीमकोर्ट करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले की सुनवाई करने वाले जज बीएच लोया की संदिग्ध मौत मामले की सुनवाई अब सुप्रीमकोर्ट करेगा। जस्टिस लोया की मौत को संदिग्ध बताते हुए महाराष्ट्र के एक पत्रकार बंधुराज संभाजी लोने ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जज लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि जज लोया की मौत पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है। दरअसल 2005 में सोहराबुद्दीन शेख और उसकी पत्नी कौसर बी को गुजरात पुलिस ने हैदराबाद से अगवा किया गया था।

आरोप लगाया गया कि दोनों को मुठभेड़ में मार डाला गया. शेख के साथी तुलसीराम प्रजापति को भी 2006 में गुजरात पुलिस द्वारा मार डाला गया। उसे सोहराबुद्दीन मुठभेड़ का गवाह माना जा रहा था।

2012 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल को महाराष्ट्र में ट्रांसफर कर दिया और 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने प्रजापति और शेख के केस को एक साथ जोड़ दिया. शुरुआत में जज जेटी उत्पत केस की सुनवाई कर रहे थे लेकिन आरोपी अमित शाह के पेश ना होने पर नाराजगी जाहिर करने पर अचानक उनका तबादला कर दिया गया। फिर केस की सुनवाई जज बी एच लोया ने की और नवंबर 2014 में नागुपर में उनकी मौत हो गई थी।

जस्टिस लोया की मौत के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई करने के लिए सहमति दे दी है। इस मामले को लेकर सुप्रीमकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital