सोशल मीडिया पर फूटा नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा, “नोट नहीं पीएम बदलो”

नई दिल्ली । देश में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है । नोट बंदी के बाद एटीएम में पैसे उपलब्ध न होने से पाई पाई को मोहताज हुई जनता ने अपना गुस्सा ज़ाहिर सोशल मीडिया पर ज़ाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर सोमवार को #नोट_नहीं_PM_बदलो टॉप ट्रेंड में चला । केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसले से दुखी लोगों ने मांग की कि नोट नहीं पीएम् बदलो ।

केंद्र के नोट बंदी के फैसले पर परेशान लोगों ने कुछ तरह दी अपनी प्रतिक्रिया :

‘मोदी जी जनता के दुःख में इतना रोये की गोवा, बेलगाम और पुणे के बीच में 3 बार कपड़े बदलने पड़े’

‘मोदी को समझ नही आ रहा कि बैंक की लाइन मे लगी भीड़, केवल भीड़ नही है, लोग हैं, और उनके सब्र के बांध बहुत मजबूत नहीं होते हैं’‘

‘किसी के घर में शादी रुक गयी, किसी के घर में मौत हुई, किसी का इलाज नहीं हो रहा, कोई लाठी खा रहा है, कोई भूखा सो रहा है’ तो कोई लिख रहा है, ‘लाइन में लग के जिस PM को चुना, आज उसी PM की वजह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं।’

https://twitter.com/RoflRepoter/status/798008126679060480

https://twitter.com/RoflRavish/status/798009119143665665

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/798067731727720449

https://twitter.com/MayaWatiBSP_/status/798009774839189504

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital