सोनिया, मनमोहन,पवार के साथ नामांकन करने संसद पहुंची मीरा कुमार

सोनिया, मनमोहन,पवार के साथ नामांकन करने संसद पहुंची मीरा कुमार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। संसद पहुँचने से पहले मीरा कुमार महात्मा गाँधी की समाधी राजघाट पहुंची और श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीरा कुमार के नामांकन करने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि “बांटने की नीति के खिलाफ हमनें देश को एक करने की विचारधारा को आगे रखा है। मीरा कुमार हमारी उम्मीदवार हैं, इस पर गर्व है।”

मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे,गुलाम नबी आज़ाद,प्रमोद तिवारी, सीताराम येचुरी, शरद पवार जैसे विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे।

इससे पहले उन्होंने मंगलवार को ऐलान किया था कि वह अपना चुनाव प्रचार साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी। मीरा कुमार ने मंगलवार को प्रेस से भी बात की थी।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital