सोनिया गांधी से मिले राज ठाकरे, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत

सोनिया गांधी से मिले राज ठाकरे, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी मनसे कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में शामिल हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी और राज ठाकरे की जा की मुलाकात का विषय यही था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किये थे लेकिन इसके बावजूद राज ठाकरे ने कांग्रेस एनसीपी गठबंधन के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां की थीं। यह अलग बात है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी शिवसेना गठबंधन के पक्ष में गए लेकिन कांग्रेस एनसीपी गठबंधन के लिए ठाकरे की मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी शिवसेना की जीत के लिए प्रकाश आंबेडकर की पार्टी आरपीआई को ज़िम्मेदार माना जा रहा है। आरपीआई ने लोकसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन किया था। जिसके चलते कांग्रेस एनसीपी गठबंधन के दलित मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी हुई।

सूत्रों ने कहा कि जल्द ही प्रकाश आंबेडकर भी सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में इस बार विपक्ष किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता। इसलिए राज्य में बीजेपी शिवसेना को सत्ता से हटाने के लिए गैर बीजेपी शिवसेना दलों के एकजुट होने की सम्भावना है।

सूत्रों ने कहा कि फिलहाल राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना को कांग्रेस एनसीपी गठबंधन में स्थान मिलना तय सा ही है लेकिन प्रकाश आंबेडकर की पार्टी आरपीआई को इस गठबंधन में स्थान मिल पायेगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्रकाश आंबेडकर गठबंधन में कितनी सीटें चाहते हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने प्रकाश आंबेडकर को कांग्रेस एनसीपी गठबंधन में लाने की कोशिश की थी लेकिन प्रकाश आंबेडकर द्वारा ज़्यादा सीटों की मांग के चलते उन्हें गठबंधन में शामिल नहीं किया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital