सोनिया गांधी से मिलने पहुंची अलका लांबा, कांग्रेस में होंगी शामिल

सोनिया गांधी से मिलने पहुंची अलका लांबा, कांग्रेस में होंगी शामिल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की बागी विधायक अलका लांबा कांग्रेस में घर वापसी कर सकती हैं। इसके संकेत आज उस समय मिले जब अलका लांबा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास दस जनपथ पहुंची।

अलका लांबा पिछले कुछ समय से पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देती रही हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी आलाकमान को उन्हें पार्टी से निकालने की चुनौती भी दी थी।

अभी हाल ही में अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडलर से आप आदमी पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया था। अलका लांबा ने अपने ट्वीट में कहा कि “आम आदमी पार्टी में सम्मान से समझौता करके रहने से बेहतर है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दूं, जिसकी घोषणा आज की भी गई है और अगला चुनाव चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लडूं।”

इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि अलका लांबा का अगला राजनैतिक घर कांग्रेस हो सकती है। कई मौको पर अलका लांबा कांग्रेस का समर्थन का पहले ही इस तरह के संकेत दे चुकी हैं।

हालाँकि कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अलका लांबा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात को राजनैतिक तौर पर बड़ी हलचल के रूप में देखा जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital