सोनिया का मोदी सरकार पर हमला: राजीव गांधी को मिला था भारी बहुमत लेकिन नहीं फैलाया डर

सोनिया का मोदी सरकार पर हमला: राजीव गांधी को मिला था भारी बहुमत लेकिन नहीं फैलाया डर

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 1984 में राजीव गांधी को भी बहुमत मिला था लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल डर फैलाने के लिए नहीं किया था।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि 1984 में उनके पति को भारी जनमत मिला था, लेकिन इसका इस्तेमाल डर का माहौल बनाने या लोगों को धमकाने के लिए नहीं किया।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को याद करते हुए सोनिया ने कहा, “राजीव गांधी मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प रखते थे।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर देश के कोने-कोने तक जाकर यह संदेश दिया कि भारत की विविधता का उत्सव मनाकर ही देश को मजबूत बना सकते हैं।”

सोनिया गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की 75 वीं जयंती कांग्रेस द्वारा मनाई जाने वाली एक रस्म नहीं है, बल्कि उन्हें प्रेरित करने वाले मूल्यों को बनाए रखने के अपने संकल्प की फिर से पुष्टि करने का अवसर है। कांग्रेस के सामने चुनौतियां भारी हैं, लेकिन विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ अपने वैचारिक संघर्ष को जारी रखना चाहिए।

सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कामो का उल्लेख करते हुए कहा कि 1986 में राजीव गांधी जी ने शिक्षा नीति लाकर देश की शिक्षा को नई दिशा दी। राजीव जी द्वारा स्थापित जवाहर नवोदय विद्यालय आज देश का गौरव हैं, जहाँ असंख्य ग्रामीण बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजीव जी ने खेती में भी विज्ञान और तकनीक का उपयोग करके देश को सशक्त बनाया और उनकी कल्पना का भारत अनेकता और एकता को एक साथ रखने वाला भारत था।

गौरतलब है कि सोनिया गांधी सोनिया गांधी का यह बयान उस समय आया है जब पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और आज कोर्ट ने उन्हें 26 अगस्त तक के लिए सीबीआई के रिमांड पर भेज दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital