सैनिक यज्ञ प्रताप की पत्नी भी भूख हड़ताल पर बैठीं, कहा “पति को अफसरों ने किया नज़रबन्द”

रीवा । सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड कर अपने अफसरों द्वारा घर के काम कराने का आरोप लगाने वाले 14वीं राजपुताना रायफल्स के लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी रिचा सिंह ने मध्य प्रदेश के रीवा में भूख हड़ताल शुरू कर दी है । रिचा सिंह का आरोप है कि अफसरों ने उनके पति को नज़रबंद कर दिया है ।

बता दें कि रिचा सिंह के पति यज्ञ प्रताप सिंह इस समय फतेहगढ़ में तैनात हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके अपने अफसरों पर घर के काम कराने के आरोप लगाए थे । उन्होंने वीडियो में कहा कि सेना में कई जगहों पर कथित रूप से सैनिक से कपड़े धुलवाना, बूट पॉलिश करवाना, कत्ते घुमवाना जैसे तुच्छ काम करवाये जाते हैं, जो सेना के जवान के सम्मान के विरच्च्द्ध है। उनका आरोप था कि यह काम जवानों को सेना के अधिकारियों के घरों पर उनके दबाव में करना पड़ता है।

एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक को रिचा ने बताया, ‘मेरी मुख्य मांग है कि मेरे पति को सहायकी की ड्यूटी से हटाया जाये। अधिकारियों के घर पर तुच्छ काम करने से हटाया जाय। मेरे पति देश की सेवा करने के लिए सेना में भर्ती हुए हैं, न कि अधिकारियों के घरों में घरेलू काम करने के लिए। मेरे पति की हालत बिगड़ती जा रही है, क्योंकि वह पिछले चार दिनों से अनशन पर हैं। उन्हें अभी तक मेडिकल मुहैया नहीं कराई गई है।’

उन्होंने कहा कि इससे पहले मेरे पति की पोस्टिंग देहरादून में थी। उन्होंने 21 दिसंबर को फतेहगढ़ में ज्वाइन किया है। सोशल मीडिया पर दिखाया गया कथित वीडियो मेरे पति ने देहरादून में बनाया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital