सेहत ठीक न होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से ऐसे संवाद करेंगे लालू

सेहत ठीक न होने के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से ऐसे संवाद करेंगे लालू

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही अब सभी राजनैतिक दलो ने अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनावो के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। बिहार में कांग्रेस और आरजेडी अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ख़राब सेहत और कानूनी मजबूरी के चलते बिहार में आकर चुनाव करने में असमर्थ हैं। इसके बावजूद वे बिहार के मतदाताओं के सम्पर्क में बने रहेंगे।

बिहार के मतदाताओं तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सन्देश पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल लालू सन्देश चौपालों का आयोजन करेगा। लालू प्रसाद यादव मतदाताओं के नाम चार पत्र लिखेंगे।

इन पत्रों को बिहार की जनता के लिए आयोजित की जाने वाली लालू सन्देश चौपालों में पढ़ा जाएगा और इन पत्रों के माध्यम से लालू यादव जनता को बताएँगे कि देश में लोकतंत्र बचाये रखना और फासिस्ट ताकतों को पराजित करना क्यों ज़रूरी है।

इन पत्रों के माध्यम से लालू जनता को यह भी बताएँगे कि उन्होंने किस तरह फासिस्ट ताकतों का मुकाबला किया है और किस तरह उनके विरोधियों ने उन्हें फंसाया है। इतना ही नहीं लालू यादव अपने पत्रों के माध्यम से जनता को नीतीश कुमार और बीजेपी की हकीकत भी बताएँगे।

गौरतलब है कि इस समय लालू यादव चारा घोटाले में सजा याफ्ता हैं और इस समय रांची के रिम्स में एडमिट हैं जहाँ उनका इलाज चल रहा है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के मुताबिक जल्द ही लालू यादव के सन्देश के साथ बिहार के हर लोकसभा क्षेत्र में लालू सन्देश चौपालों का आयोजन किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital